नकली नोट मामले में बांसवाड़ा पुलिस पहुंची उज्जैन, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Fake note case: बांसवाड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने नकली नोट (fake note case) के मामले में मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक इस पूरे मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है
Banswara fake note case: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने नकली नोट मामले (fake note case) में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 31 जनवरी को पुलिस ने एक युवक को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया था. युवक के कब्जे से 35 हजार के नकली नोट मिले थे, जिस पर पुलिस ने उससे पूछताछ की ,तो युवक ने यह नकली नोट राजेन्द्र राव के बताए थे. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजेंद्र सिंह राव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
वहीं, राजेंद्र राव से पूछताछ के दौरान नकली नोट (fake note case) को परतापुर के नजमा खान से लेना बताया था. आरोपी राजेंद्र राव के ब्यान के आधार पर पुलिस ने नजमा खान को गिरफ्तार किया. नजमा खान से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो नकली नोट के तार मध्य प्रदेश से जुड़े हुए मिले. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के उज्जैन से फरहान को गिरफ्तार किया है . पुलिस ने फरहान से पूछताछ की तो उसने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से नकली करेंसी मंगाई गई थी. यह पूरा नेटवर्क इंस्टाग्राम (instagram) के माध्यम से फैला हुआ है. उसके पास पार्सल भोपाल और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आए थे. अब पुलिस यूपी के नेटवर्क पर काम कर रही है.
कोतवाली सीआई रतन सिंह चौहान ने बताया कि 31 जनवरी को नकली नोट (fake note case) के साथ युवक को गिरफ्तार किया था,उसकी पूछताछ में राजेंद्र राव,नजमा खान से नकली नोट (fake note case) लाना बताया,इस पर नजमा ने यह नोट एमपी से लाना बताया,जिस पर हमारी टीम ने उज्जैन के फरहान को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें..
सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ
गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए