Banswara News: राजस्थान में मानसून का दोबारा से लौटना लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है. बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राजस्थान के अलग-अलग जिलों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही बांसवाडा जिले में बीते दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश के कारण नदी और नालों में पानी भर गया है और यह खतरे के निशान से भी ऊपर बह रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में टूटी पुलिया से परेशान लोग, जान जोखिम में डालकर पढ़ने जा रहे छात्र, बारिश के बाद हो रहीं दिक्कतें 


बांसवाड़ा में भारी बारिश 
बांसवाड़ा जिले में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. आज तड़के सुबह से ही बांसवाड़ा- उदयपुर में जोरदार बारिश हो रही है. भारी बारिश के बाद जिले में जलजमाव की समस्या भी पैदा हो गई है. बांसवाडा मुख्य मार्ग भी बरसात के कारण 4 घंटे बंद रहा. बड़लिया टोल प्लाजा के पास बारिश का पानी नाले के अंदर नहीं बल्कि नाले के ऊपर बह रहा है. 


ये भी पढ़ें- Alwar News: भिवाड़ी के घने जंगलों में आतंकियों का ट्रेनिग कैंप, 6 आतंकियों के पास मिली AK 47, हथियार और गोला बारूद, इलाके में दहशत का माहौल 


खतरे के निशान से ऊपर बह रहे नदी और नाले 
भारी बारिश के कारण नदी और नाले खतरे के निशान से ऊपर बहने लगे, जिस कारण पुल के दोनों तरफ वाहनों को रोका गया है. वहीं चार घंटे बाद पानी पुल से कम हुआ और मार्ग को शुरू कराया गया. बड़लिया टोल प्लाजा के प्रभारी नागेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर सभी वाहनों को रोका गया है. व जिले में अभी तेज बारिश का दौर जारी है. बड़लिया टोल प्लाजा पर सुरक्षा की दृष्टि से टोल कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. और नाला पुल से दूर रहने की सलाह दे रहे है. क्योंकि नाला पुल पर लगातार पानी की आवक जारी है.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!