Banswara: बांसवाड़ा शहर में आंधी तूफान और बरसात ने तबाही मचा दी. करीब 45 मिनट तक शहर में आंधी तूफान और तेज बरसात के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ. शहर के सभी मार्ग पर बड़े पेड़ गिरे. विद्युत पोल गिरे और बड़े होर्डिंग गिरे. वहीं महंगाई राहत कैंप के लगाए गए टेंट भी हवा में उड़ गए. इसके अलावा कलेक्ट्री परिसर में पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बरसात ने जमकर तबाही मचाई


राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में दोपहर को 45 मिनट तेज आंधी तूफान, बरसात ने जमकर तबाही मचाई. बांसवाड़ा शहर के कलेक्ट्री परिसर में कई बड़े पेड़ धराशाई हुए. जिससे कई वाहन उसके नीचे दबने से क्षतिग्रस्त हो गए. साथ ही पंचायत समिति में लगा महंगाई राहत शिविर कैंप का टेंट भी उड़ गया. इसके अलावा शहर के उदयपुर मार्ग, कॉलेज मार्ग, दाहोद मार्ग ,रतलाम मार्ग पर भी कई बड़े पेड़ धराशाई हो गए जो सड़क पर गिर गए ,जिससे कई विद्युत पोल भी टूट कर नीचे गिर गए.


तेज बरसात से लाखों रुपए का नुकसान 


इसके साथ ही कॉलेज मार्ग पर दो बड़े हार्डिंग भी अंधड़ से धराशाई हो गए .शहर के एमजी चिकित्सालय के पीछे तेज हवा के कारण एक टीन शेड उड़कर एक बच्ची के पैर पर लगा. जिससे वो गंभीर घायल हो गई. जिसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. इसके अलावा बांसवाड़ा उदयपुर मार्ग पर चिड़ियावासा, बड़गांव ,जानामेडी, भीमपुर में सैकड़ों की संख्या में पेड़ गिरे जिससे बांसवाड़ा उदयपुर मार्ग करीब 1 घंटे तक जाम रहा और वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली . इस तेज अंधड़ और तेज बरसात से सरकार और आमजन को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है . तेज हवा के कारण शहर में दो घंटे से बिजली गुल है.


यह भी पढ़ेंः शाहपुरा में ससुरालवाले बहू से रोज करते थे ये गंदी डिमांड, नहीं पूरी होने पर कर दी हत्या!


यह भी पढ़ेंः बारां में पत्नी ने प्रेमी को बुलाया घर, फिर कर दी अपने पति की हत्या