Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की कोतवाली थाना पुलिस से प्रतापगढ़ जिले से अफीम और ब्राउन शुगर के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने उनके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर में ब्राउन शुगर और अफीम तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया. दोनों ही आरोपी लंबे समय से फरार थे. 


ऐसे में पुलिस टीम ने रात को दोनों ही आरोपियों के घर दबिश देकर पकड़ा. यह पूरी कार्रवाई डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में कोतवाली सीआई रतनसिंह चौहान की टीम ने की. इस पूरे मामले में पुलिस बताया कि इसी साल 24 मई को घाटोल रोड पर खाटूश्याम मंदिर के नजदीक नाकाबंदी कर वाहनों की जांच चल रही थी. 


इसी दौरान प्रतापगढ़ के जसवंतपुरा क्षेत्र का बाइक सवार युवक सोनू पाटीदार को गैर कानूनी तरीके से अफीम परिवहन के आरोप में गिरफ्तार किया था. पूछताछ में अफीम रठांजना के अशोक पाटीदार से लेना कबुला था. इस पर पुलिस ने अशोक की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह घर से फरार है. पुलिस 7 महीने से उसे तलाश रही थी. इसी बीच रात को उसके घर दबिश देकर उसे पकड़ लिया. 


पुलिस टीम ने दूसरी कार्रवाई में ब्राउन शुगर तस्करी के एक मामले में अरनोद के देवल्दी के नजर खान को घर से गिरफ्तार किया. दरअसल, 30 जनवरी, 2021 में शहर पुलिस बाईतालाब के नजदीक रतलाम मार्ग पर नाकाबंदी की थी. इसी दौरान कागदी के पास मंदारेश्वर क्षेत्र निवासी शराफत खां के पास ब्राउन शुगर मिलने पर गिरफ्तार किया था.  


पूछताछ में शराफत ने ब्राउन शुगर प्रतापगढ़ के देवल्दी के नजर खान से लेकर आना कबूला था. इस पर पुलिस नजर खान के घर भी पहुंची थी, लेकिन वह फरार हो गया था. आरोपी नजर ने पूछताछ में ब्राउन शुगर शराफत को देना कबूल लिया है. पुलिस इस केस में आरोपी से पूछताछ कर रही है. 


Reporter- Ajay Ojha