Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के राज तालाब थाना क्षेत्र के अमरदीप बेंगलोज में रात को युवक अपने घर से बाहर निकला और अचानक गश खाकर सीढ़ियों में गिर गया. गिरने से युवक के सिर पर गंभीर चोट आई और परिजन उसे शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर आए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पूरी घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी है. पुलिस चिकित्सालय पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. वहीं आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक वीरेंद्र कुमावत जिले में निजी मिल में इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहा था और मृतक मूलत सीकर जिले का निवासी है.


यह भी पढ़ें - राजस्थान में डॉक्टर बनने का सपना हुआ महंगा, पिछले साल के मुकाबले 10% तक बढ़ी मेडिकल फीस


राजतालाब थाने के एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि फोन के जरिए थाने में सूचना मिली थी कि अमरदीप बेंगलॉज में एक युवक गिरने से गंभीर घायल हो गया, जिसकी मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


Reporter: Ajay Ojha


खबरें और भी हैं...


Dev Uthani Ekadashi 2022: देवउठनी पर सावों की धूम, 50 करोड़ का होगा व्यापार, होंगी सात हजार शादियां


अलवर: लड़के के ताऊ ने मांगे 11 लाख और 11 सोने की अंगूठी, दुल्हन बोली- तू जा रे


अजमेर: हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल