Banswara Suicide case: वेजापाड़ा में 16 वर्षीय बालिका ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, इलाज के दौरान टूट गईं सांसे
बांसवाड़ा जिले के वेजावाड़ा गांव में एक 16 वर्षीय बालिका ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, गंभीर अवस्था में परिजनों ने बालिका को चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने रविवार शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, वहीं अब पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट चुकी है.
Banswara Suicide In Garhi: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के गामड़ी गांव के समीप वेजापाड़ा में एक 16 वर्षीय रीटा पुत्री नाथू लाल कटारा ने कपास में छिड़कने वाली जहरीली दवा का सेवन कर लिया, गंभीर अवस्था में परिजनों को बालिका बेसुध हालत में घर पर मिली, जिस पर उसे देर शाम को शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
चिकित्सकों ने बालिका का इलाज शुरू किया तभी इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई. इस पूरी घटना की जानकारी परिजनों ने सदर थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस चिकित्सालय पहुंची व शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
सदर थाने के हेड कांस्टेबल केशव चंद्र ने बताया कि फोन के जरिए थाने में सूचना मिली थी कि 16 वर्षीय एक बालिका ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, वही मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.
Reporter- Ajay Ojha
ये भी पढ़ें- Dungarpur Suicide: चौरासी में रात को परिवार के साथ बुजुर्ग ने खाया खाना, सुबह घर के पास पेड़ से लटका मिला शव!