बागीदौरा में कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में 4 महीने के बच्ची के पिता की मौत
हादसे में एक युवक की मौत हो गई. कार ने स्कूटी को टक्कर मारी, जिसके चलते स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
Bagidora: बांसवाड़ा जिले में हादसे में एक युवक की मौत हो गई. कार ने स्कूटी को टक्कर मारी, जिसके चलते स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी पर कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. मृतक स्कूटी सवार ट्रैक्टर ड्राइवर घर से किसी काम के सिलसिले में निकला था, जिसे रास्ते में कार सवार ने चपेट में ले लिया. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार की टक्कर से स्कूटी सवार करीब 30 फीट तक घसीटता हुआ गया. जानकारी के हिसाब से कार डूंगरपुर पासिंग थी, जिसका चालक मौके से फरार हो गया.
आज पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा. पाटीया निवासी राकेश खांट रविवार दोपहर को किसी काम के सिलसिले में घर से आनंदपुरी जा रहा था. तभी आनंदपुरी की आती हुई कार ने हनुमान मंदिर घाटी पर राकेश को चपेट में ले लिया. राकेश खासी दूर तक कार के साथ रगड़ता गया.
वहीं, स्कूटी भी बिल्कुल खत्म हो गई. राकेश के घायल होने के बाद कार सवार वहां से भाग गया. परिजन उसे एमजी चिकित्सालय लाए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि राकेश बेसिक तौर पर ट्रैक्टर जैसे वाहनों का ड्राइवर था. वह मौके और जरूरत के हिसाब से वाहन बदलता रहता था. इससे उसका परिवार चलता था.
करीब डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी, जिसके चार महीने की नन्ही बच्ची भी है. इधर, दुर्घटना के बाद करीब 4 घंटे तक स्कूटी सड़क के बीचोबीच पड़ी रही. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है कर कार चालक की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ेंः गोविंद सिंह डोटासरा वीडियो ट्वीट के जरिए क्या कहना चाहते है ? क्या समझा सीकर प्रशासन ?
आनंदपुरी थाने के ASI नरेंद्रसिंह ने बताया कि यह हादसा थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर घाटी पर हुआ, जिसमे कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करा दिया है और परिजनों को सौंप दिया गया है.
Reporter- Ajay Ojha
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें