बागीदौरा में अपहरण और मारपीट का मामला, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अपहरण और मारपीट के एक महीने पुराने मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार इन तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी, लेकिन यह तीनों आरोपी फरार थे.
Bagidora: बांसवाड़ा पुलिस ने अपहरण और मारपीट के एक महीने पुराने मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार इन तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी, लेकिन यह तीनों आरोपी फरार थे. वहीं, मुखबिर की सूचना के बाद इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनसे अब पुलिस पूछताछ कर रही है.
जिले की सल्लोपाट थाना पुलिस ने शनिवार को अपहरण और मारपीट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी एक महीने से फरार चल रहे थे. पुलिस के अनुसार गत 10 जून को शैलेष पुत्र भारत डामोर निवासी रोहनवाड़ी ने थाने में रिपोर्ट दी थी.
उसमें बताया था कि 4 जून को शैलेष अपने घर से दुकान पर सामान लेने जा रहा था कि रास्ते में रोककर अल्पेश पारगी निवासी बेड़ऊ आनंदपुरी, सुरेश निनामा निवासी रतनटोरी आनंदपुरी और लक्ष्मण पारगी ने जबरन बाइक पर बिठाकर ले गए. वहीं, रस्सी से बांधकर तीन दिन तक शैलेष से मारपीट कर घर से फरार हो गए. इस पूरे मामले को थानाधिकारी अंसार अहमद ने गंभीरता से लिया और आरोपियों को पकड़ने के लिए दो से तीन बार दबिश दी ,लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
बाद में आरोपियों की सूचना मिली और तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को गिरफ्तार करने में एएसआई मगनलाल, नारायणसिंह, विमल पाटीदार, सैतानसिंह, गणेश पाटीदार और चालक महेंद्रसिंह ने जांच की.
Reporter- Ajay Ojha
बांसवाड़ा की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Aaj Ka Rashifal: संडे के दिन बिजनेस में इन राशियों को मिलेगा शुभ समाचार, जानिए आज का राशिफल
बेरोजगारों के लिए CM गहलोत सरकार का तोहफा, प्रतियोगी परीक्षाओं की आयु सीमा में मिली छूट