नगर परिषद साधारण सभा की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा, आय बढ़ाने पर भी मंथन
बांसवाड़ा शहर की नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक अंबेडकर भवन में आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने की, बैठक में नगर परिषद आयुक्त प्रभुलाल भापोर और उपसभापति वह भाजपा और कांग्रेस के सभी पार्षद मौजूद रहे .
बांसवाड़ा: बांसवाड़ा शहर की नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक अंबेडकर भवन में आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने की, बैठक में नगर परिषद आयुक्त प्रभुलाल भापोर और उपसभापति वह भाजपा और कांग्रेस के सभी पार्षद मौजूद रहे . बैठक में जोनल प्लान को अप्रूव किया गया, वहीं बड़गांव गांव में नगर परिषद की 9 बीघा जमीन मैं नगर परिषद द्वारा कॉलोनी काटी जाएगी जिसे नगर परिषद की आय होगी उस प्रस्ताव को भी पास किया गया.
साथ ही चिमनलाल मार्केट की जो दुकान है उनको थोड़ा और अंदर करेंगे जिससे मार्ग चौड़ा होगा इस प्रस्ताव को भी पास किया गया. साथ ही घर-घर कचरा संग्रहण के लिए दूसरे कार्यकारी एजेंसी को देने के प्रस्ताव को भी पास किया गया. वहीं, बीजेपी पार्षदों ने शहर में सीवरेज के कार्य चल रहे हैं उस पर धीमी चाल हो रही है इस को लेकर हंगामा किया, जिस पर सभापति ने जल्द इस कार्य को पूरा करने की सहमति दी है. साथ ही नगर परिषद की आय को बढ़ाने के लिए सभी प्रस्ताव रखे गए जो सर्वसम्मति से पास किए गए.
नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने बताया की आज अंबेडकर भवन में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में नगर परिषद की आय को बढ़ाने के लिए जो प्रस्ताव रखे गए थे वह सर्वसम्मति से पास किए गए हैं ,और शहर के विकास को लेकर भी चर्चा की गई.
Reporter- Ajay Ojha