ग्लूकोज चढ़ रही विवाहिता पर अस्पताल के कर्मचारी ने डाली गंदी नजर, ले गया दूसरे रूम, फिर...
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के घाटोल क्षेत्र में विवाहिता से निजी अस्पताल के कर्मचारी द्वारा ज्यादती का मामला सामने आया है. विवाहिता निजी अस्पताल में पेट दर्द का इलाज कराने गई थी. पुलिस ने अस्पताल के कमरे को सील कर मौके से सैंपल एकत्रित किए हैं. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
Ghatol: बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे में स्थित एक निजी चिकित्सालय के कर्मचारी पर विवाहिता ने ज्यादती का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद से चिकित्सालय का कर्मचारी भी फरार है.
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के घाटोल क्षेत्र में विवाहिता से निजी अस्पताल के कर्मचारी द्वारा ज्यादती का मामला सामने आया है. विवाहिता निजी अस्पताल में पेट दर्द का इलाज कराने गई थी. पुलिस ने अस्पताल के कमरे को सील कर मौके से सैंपल एकत्रित किए हैं. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
यह भी पढे़ं- Horoscope Today: मेष-वृषभ के लिए शानदार है दिन, पैसा और पद हासिल करेंगे मिथुन, जानें अपना राशिफल
पीड़िता के पति ने थाने में दी शिकायत में बताया कि वह बहन और पत्नी के साथ गुरुवार को घाटोल के निजी अस्पताल में इलाज कराने आया था. पत्नी को पेट दर्द की शिकायत थी. इस पर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ ने चेक कर भर्ती कर लिया. पत्नी को ग्लूकोज चढ़ रहा था. वह अस्पताल में पत्नी को भर्ती करा बहन के साथ बाजार में किसी काम से गया था.
शिकायत में आरोप है कि इस दौरान अस्पताल में काम करने वाला आरोपी अजय जांच के बहाने पत्नी को अस्पताल के दूसरे माले पर एक कमरे में ले गया. पत्नी ने बताया कि ऊपर के माले पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. आरोपी ने पीड़िता के साथ कमरे में ज्यादती की. साथ ही घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इधर, थोड़ी देर बाद पीड़िता का पति और परिजन अस्पताल पहुंचे तब पीड़िता ने आपबीती सुनाई. इस पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
Reporter- Ajay ojha
यह भी पढ़ें- पति कितना ही अच्छा क्यों न हो, बीवियों को दूसरों को जरूर बता देनी चाहिए उसकी ये बातें