देर रात दुकान में लगी भीषण आग, 50 हजार का सामान जलकर राख
बांसवाड़ा शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित कस्तूरबा छात्रावास के पास गुमटी में देर रात भाषण आग लग गई.आग लगाने पर पड़ोसियों ने गोदाम मालिक को सूचना दी, जिस पर मौके पर गुमटी मालिक सचिन भट्ट मौके पर पहुंचे तो उससे कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. उसके बाद वहां से वह दूसरे पुलिस थाने पहुंच गया.
बांसवाड़ा: बांसवाड़ा शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित कस्तूरबा छात्रावास के पास गुमटी में देर रात भाषण आग लग गई.आग लगाने पर पड़ोसियों ने गोदाम मालिक को सूचना दी, जिस पर मौके पर गुमटी मालिक सचिन भट्ट मौके पर पहुंचे तो उससे कुछ लोगों ने मारपीट करना चालू कर दिया,मारपीट के के बाद गुमटी मालिक वहां से भागकर राज तालाब थाने पहुंचा और पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी.
पुलिस मौके पर पहुंची और नगर परिषद में आग की सूचना दी जिस पर फायर ब्रिगेड की गाडी मौके पर पहुंची और फायरमैन ने शटर तोड़कर 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. मौके पर दमकल कर्मचारी ने बताया कि फायरमैन देवीलाल बुनकर, मुकुंद पंड्या और दमकल चालक प्रवीण जॉन ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया और मौके पर खड़े चिप्स गोदाम के मालिक नितेश भट्ट ने बताया की करीब 50हजार का माल जल कर राख हो गया.गोदाम में चिप्स बनाने का सामान रखा हुआ था, वही आग के कारणों का पता नही चल पाया है.
Reporter- Ajay Ojha