Kushalgarh: बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय बालिका में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, गंभीर अवस्था में बालिका को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. वह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के वडलीपाड़ा गांव में 14 वर्षीय गीता ने अपने घर में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, अचेत अवस्था में घर पर मिली बालिका को परिजन स्थानीय चिकित्सालय ले गए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांसवाड़ा शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में रेफर किया गया, जहां पर इलाज के दौरान बालिका की रात को मौत हो गई. 


यह भी पढे़ं- Weather Update: राजस्थान में फिर छाए काले बादल, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी


इस घटना की जानकारी परिजनों ने कुशलगढ़ थाना पुलिस को दी. पुलिस रात को चिकित्सालय पहुंची और शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहीं आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 14 साल की बालिका ने विषाक्त पदार्थ क्यों किया, अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है.


क्या कहना है पुलिस का
जांच अधिकारी कुशलगढ़ थाना ने बताया कि थाने में सूचना मिली थी कि 14 वर्षीय बालिका ने 2 दिन पूर्व विषाक्त पदार्थ का सेवन किया, जिसे गंभीर अवस्था में बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जिसकी रात को इलाज के दौरान मौत हो गई. आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.


Reporter- Ajay Ojha


 


बांसवाड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- ये काम करती हुई महिलाओं की तरफ गलती से भी न देखें पुरुष, तुरंत ही हटा लें नजरें, वरना...


यह भी पढे़ं- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना


यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार


यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट