कुशलगढ़: प्राचीन राम मंदिर के लिए 5 करोड़ स्वीकृत, विधायक का जनता ने जताया आभार
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ कस्बे में स्थित प्राचीन राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ की राशि स्वीकृत होने पर श्रद्धालुओं में हर्ष है.
Kushalgarh: बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ कस्बे में प्राचीन राम मंदिर के लिए 5 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. राशि स्वीकृत होने के बाद कस्बे के लोगों में बड़ी खुशी की लहर छा गई है. कस्बे के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक का आभार जताया है.
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ कस्बे में स्थित प्राचीन राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ की राशि स्वीकृत होने पर श्रद्धालुओं में हर्ष है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश से लोगों को राहत, इस तारीख से झमाझम बरसेंगे बादल!
राशि स्वीकृत करा कर लौटी क्षेत्रीय विधायक और राजस्थान जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रमिला खड़िया का कुशलगढ़ कस्बे के रतलाम चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया. खड़िया को रतलाम चौराहे से राम मंदिर तक जुलूस के रूप में लाया गया, राम मंदिर निर्माण कमेटी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन पर देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कुशलगढ़ राम मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 5 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान की है. इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री जी वह मंत्री का दोनों का आभार है. जिन्होंने मेरे विधानसभा क्षेत्र में बड़ी स्वीकृति प्रदान की है.
जताया जनता का आभार
वहीं कस्बे के लोगों ने जगह-जगह विधायक रमिला खड़िया का स्वागत किया. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयंतीलाल, पीसीसी सदस्य हसमुख सेठ, प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत खाब्या, नगर पालिका अध्यक्ष बबलू मईडा, नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. विधायक ने कस्बे के लोगों का आभार जताया और कहा है कि आपने जो स्वागत किया है, इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूंगी.
Reporter- Ajay Ojha
यह भी पढे़ं- राजस्थान की इस लड़की ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, वायरल हो जाता है हर वीडियो!
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.