राजकीय सम्मान के साथ शहीद का किया गया अंतिम संस्कार, हजारों की संख्या में उमड़ा हुजूम, लगे अमर रहे के नारे
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 16 जून को आकाशीय बिजली गिरने से शहीद हुए चांदरवाड़ा पंचायत के रोहनिया गांव के महेंद्रसिंह राणावत का रविवार देरशाम 7.30 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद की शौर्ययात्रा में हजारों की भीड़ उमड़ी.
Bagidora: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 16 जून को आकाशीय बिजली गिरने से शहीद हुए चांदरवाड़ा पंचायत के रोहनिया गांव के महेंद्रसिंह राणावत का रविवार देरशाम 7.30 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद की शौर्ययात्रा में हजारों की भीड़ उमड़ी. हर कोई शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए उनकी शौर्ययात्रा में उनके वाहन के पीछे पीछे दौड़ रहा था. शहीद की पार्थिव देह गांधीनगर गुजरात से रविवार शाम 5.30 बजे उनके घर पहुंचा.
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कांगलिया चौराहे पर हजारों लोगों ने शहीद के सम्मान में महेंद्रसिंह अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, महेंद्रसिंह का नाम रहेगा आदि नारे लगाए. सुबह से ही रतनपुर बॉर्डर से लेकर उनके पैतृक गांव रोहनिया तक हजारों लोग उनको पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए घंटों इंतजार किया. शहीद का पार्थिव देह उनके घर रखा तो उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. घर पर सामाजिक रीति रिवाज के बाद रोहनिया स्थित अनास नदी के तट पर स्थित मोक्षधाम ले गए, जहां राजकीय सम्मान के साथ सम्मान, अंतिम संस्कार किया गया.
शहीद के पिता राजेंद्रसिंह को बीएसएफ के जवानों ने तिरंगा सौंपा. साथ ही दो मिनट का मौन रखकर शहीद को अंतिम विदाई दी गई. शहीद के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में, कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीया, कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, एसपी राजेश कुमार मीना, जिपस कृष्णा कटारा, करणी कटारा, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवरसिंह सलाड़िया, अशोकसिंह मेतवाला,एसडीएम सीएल शर्मा समेत आला अधिकारी, जनप्रतिनिधि समेत हजारों ग्रामीण मौजूद रहे.
गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने जेठाना पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की, गढ़ी में राव इंद्रजीत सिंह चौराहे पर हजारों युवाओं व नगर वासियों ने शहीद महेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाकर विदाई दी. अरथुना कस्बे के बस स्टैंड पर शहीद की शौर्य यात्रा पर लोगों ने फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Report- Ajay Ojha
यह भी पढ़ें- Weather Today: अजमेर में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें