Bagidora: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक नाबालिग का अपहरण हो गया. घर पर अकेली नाबालिग थी तभी बदमाशों ने अपहरण किया है. इस पूरे मामले में नाबालिग के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं नामजद आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- सवारियों से भरी पिकअप पलटी, हादसे में 13 वर्षीय बालक की मौत, 12 घायल


राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में चार भाइयों की इकलौती (नाबालिग) बहन का दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया है. वारदात के समय लड़की घर पर अकेली थी. तभी बाइक पर आए दो बदमाश घर में घुस गए. उसे बहाने से बाहर बुलाया और जबरन बाइक पर बिठाकर ले गए. वारदात से पहले बदमाशों ने लड़की के माता-पिता की रैकी भी की, जैसे ही पति-पत्नी एक साथ किसी काम को निकले. 


लड़की को अकेला देख बदमाश घर में घुस गए. मामला आनंदपुरी थाने के बरजड़िया गांव का है. बरजड़िया निवासी एक व्यक्ति ने ने थाने में रिपोर्ट दी है। बताया कि एक जुलाई की रात करीब 10 बजे वह और उसकी पत्नी गांव में किसी कार्यक्रम में गए थे. पीछे से बेटी रीया, जिसने 11वीं कक्षा का एक्जाम दिया है. तभी आंबा निवासी सत्यपाल और हुरजी घर के बाहर आए.


उन्होंने बहाने से रीया को बुलाया और बाइक पर जबरन बिठाकर भाग गए. घर पहुंचने पर लड़की के पिता को को इसकी जानकारी मिली. लड़की के पिता को को उसके परिवार के दूसरे लोगों ने बताया कि उसके पीछे से आरोपी घर पर आए थे, जो रीया को साथ ले गए. मामले में मगनलाल ने आशंका जताई कि आरोपी सत्यपाल उसकी बेटी को पत्नी बनाना चाहता है. 


पिता ने बेटी के साथ किसी अप्रिय घटना की आशंका भी जताई. लड़की के पिता ने बताया कि आरोपी सत्यपाल की मां उनके गांव की बेटी है. भांजा होने के कारण सत्यपाल अक्सर गांव आता-जाता रहता था. इसलिए वह उसकी बेटी को भी जानता था. सीधे तौर पर सत्यपाल से कोई रिश्ता नहीं है. मगनलाल के चार बेटे हैं. दो बेटे अहमदाबाद में रहते हैं, जबकि एक बेटा उदयपुर में GNM कोर्स कर रहा है.


Reporter: Ajay Ojha