बांसवाड़ाः राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के एसपी राजेश कुमार मीणा ने जिले में अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई का एक विशेष अभियान चला रखा है. एसपी के निर्देशन में पुलिस लगातार जिले और शहर में अवैध जुआ सट्टा पर कार्रवाई करते हुए नजर आ रही है. इसी क्रम में एसपी के निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के पुरानी सब्जी मंडी में भी अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुरानी सब्जी मंडी के पीछे एक मकान में अवैध जुआ सट्टा खेला जा रहा है, जिस पर पुलिस ने रात को दबिश दी. 


वहां से 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मुकेश,मलिक,असमतुल्ला खान,अहमद हुसैन, आकाश हरिजन और विजय श्रीमान को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 22 हजार 800 सो रुपए बरामद किए हैं. पुलिस इन सभी को थाने लाई है और पूछताछ कर रही है. कोतवाली थाने के एएसआई कल्याण सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देशन में शहर के पुरानी सब्जी मंडी में अवैध जुआ सट्टा के ठिकाने पर छापा मारा. जहां से 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 22 हजार 800 रुपए बरामद किए हैं.


Reporter- Ajay Ojha


ये भी पढ़ें- अटरू महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष की स्कॉर्पियो में अज्ञात बदमाशों ने लगाई आग, घर वालों के उड़े होश


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें