बांसवाड़ा में अवैध जुआं-सट्टा पर पुलिस का चला हथौड़ा, 6 जुआरी गिरफ्तार, 22 हजार रुपए बरामद
बांसवाड़ा शहर में पुलिस ने अवैध जुआ सट्टे के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने यहां से 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 22 हजार रुपए से अधिक की नकदी बरामद की गई है. यह पूरी कार्रवाई एसपी राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में की गई.
बांसवाड़ाः राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के एसपी राजेश कुमार मीणा ने जिले में अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई का एक विशेष अभियान चला रखा है. एसपी के निर्देशन में पुलिस लगातार जिले और शहर में अवैध जुआ सट्टा पर कार्रवाई करते हुए नजर आ रही है. इसी क्रम में एसपी के निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के पुरानी सब्जी मंडी में भी अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुरानी सब्जी मंडी के पीछे एक मकान में अवैध जुआ सट्टा खेला जा रहा है, जिस पर पुलिस ने रात को दबिश दी.
वहां से 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मुकेश,मलिक,असमतुल्ला खान,अहमद हुसैन, आकाश हरिजन और विजय श्रीमान को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 22 हजार 800 सो रुपए बरामद किए हैं. पुलिस इन सभी को थाने लाई है और पूछताछ कर रही है. कोतवाली थाने के एएसआई कल्याण सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देशन में शहर के पुरानी सब्जी मंडी में अवैध जुआ सट्टा के ठिकाने पर छापा मारा. जहां से 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 22 हजार 800 रुपए बरामद किए हैं.
Reporter- Ajay Ojha
ये भी पढ़ें- अटरू महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष की स्कॉर्पियो में अज्ञात बदमाशों ने लगाई आग, घर वालों के उड़े होश
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें