Garhi : अवैध बजरी खनन पर पुलिस का डंडा चला, 4 जेसीबी जब्त
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की गढ़ी थाना पुलिस ने खरवेड़ा गांव से गुजर रही चाप नदी में बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
Garhi : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में अवैध बजरी खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया ,पुलिस ने नदी में अवैध बजरी खनन करते हुए 4 जेसीबी मशीनों को जब्त किया है, पुलिस की कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में हड़कंप सा मच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की गढ़ी थाना पुलिस ने खरवेड़ा गांव से गुजर रही चाप नदी में बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने नदी से चार जेसीबी मशीन को जब्त किया , पुलिस ने जब कार्रवाई की तब वहां पर अवैध बजरी खनन हो रहा था, पुलिस की टीम को देख कुछ लोग अपने वाहन और जेसीबी मशीन लेकर वहां से फरार हो गए. वही ये चार मशीन पुलिस की पकड़ में आई. ये पूरी कार्रवाई एसपी राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में गढ़ी थाना अधिकारी पुनाराम गुर्जर की टीम ने की है.
आपको बता दें कि गढ़ी उपखंड में माही और चाप नदी में अगरपूरा , चौमासाग, परसोंलिया, खरवेड़ा ,बिलोदा ,कुवानिया आदि क्षेत्र में यह नदी गुजर रही है और यहां पर अवैध बजरी खनन होता रहता है. हालांकि पुलिस भी लगातार इन पर कार्रवाई करती है , पर बजरी माफिया रात के अंधेरे में भी यहां पर बजरी खनन करते हैं. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा है , पुलिस अब लगातार चाप नदी में दबिश देने का कार्य कर रही है.
रिपोर्टर - अजय ओझा
ये भी पढ़ें : 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा, DA Arrear का भी तोहफा, इस दिन से होगा लागू
बांसवाड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें