बांसवाड़ा के गरीब परिवार को मिला उपहार, CM गहलोत ने शुरू की शहरी रोजगार गारंटी योजना
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहर में रहने वाले गरीब परिवार को आज अनंत चतुर्दशी के दिन बड़ा तोहफा दिया है. आज प्रदेश में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का भव्य शुभारंभ हुआ. राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में भी इस योजना का शुभारंभ किया गया.
Banswara: शहर में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ किया गया. इस योजना में शहर के गरीब परिवार के लोगों को रोजगार मिलेगा. योजना के शुभारंभ अवसर पर मंत्री ,कलेक्टर, सभापति और पार्षद गण मौजूद रहे. सभी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया.
अनंत चतुर्दशी के दिन बड़ा तोहफा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहर में रहने वाले गरीब परिवार को आज अनंत चतुर्दशी के दिन बड़ा तोहफा दिया है. आज प्रदेश में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का भव्य शुभारंभ हुआ. राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में भी इस योजना का शुभारंभ किया गया. शहर के खांदू कॉलोनी में नगर परिषद की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश सरकार के टीए डी मंत्री और बांसवाडा विधायक अर्जुनसिंह बामनिया ,कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा और नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने इस योजना का शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर नगर परिषद के सभी पार्षद गण सहित सभी लोग मौजूद रहे. इस योजना में शहर के 1800 जॉब कार्ड बन चुके है और इन सभी को 100 दिन रोजगार मिलेगा. जिससे इनको काफी सहायता मिलेगी. इस योजना के शुभारंभ अवसर पर सभी ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार भी व्यक्त किया.
नगर परिषद के सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि यह योजना शहर के गरीब परिवारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी और इस योजना से गरीब परिवारों को बहुत सहयोग मिलेगा. अभी शहर में 1800 जॉब कार्ड बन चुके हैं जिनको शहर में रोजगार दिया जाएगा ,वहीं इस योजना के तहत हमने अलग से ही पूरा एक विभाग बना दिया है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत शुक्रवार को करेंगे इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारम्भ
गरीब परिवार के सदस्य को 100 दिन का रोजगार
टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहर के गरीब परिवारों के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का आज शुभारंभ किया है. इस योजना से शहर के गरीब परिवारों को बहुत फायदा होगा, इस योजना में हम हर गरीब परिवार के एक सदस्य को 100 दिन का रोजगार देंगे, जिससे उसको आर्थिक मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री की मंशा है कि वे शहर के गरीब परिवारों की हर संभव मदद करें आज इस योजना का शुभारंभ हुआ है. इस अवसर पर बांसवाड़ा शहर के वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री को इस योजना को शुरू करने के लिए आभार व्यक्त किया है.
Reporter-Ajay Ojha