Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के सटे ठीकरिया गांव के समीप स्थित निजी स्कूल परिसर में 12 फीट लंबा अजगर घुस गया. 50 किलो से भी ज्यादा वजनी अजगर को 3 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़कर बाइतालाब वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया. वागड़ बने वृंदावन टीम ने बताया कि निजी स्कूल में अजगर घुसने की सूचना हमारी टीम को मिली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Top 5 Bold Web Series: बोल्डनेस की सारी हदें हुई पार, बच्चों के सामने ना देखें ये वेबसीरीज


इस पर टीम के सदस्य राहुल रावत, मयूर भोई, संदीप और राहुल सेठीया स्कूल परिसर में पहुंचे, जहां पर अजगर लकड़ी के ढे़र में जा घुसा हुआ था, जिसे पकड़ने में टीम को 3 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी और उसे सुरक्षित पकड़ लिया गया. यह अजगर 12 फीट लंबा व 50 किलो वजनी है. इसे पकड़ कर बाय तालाब वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया. स्कूल प्रबंधन ने अजगर की सूचना वन विभाग को भी दी थी पर वहां पर बैठक होने का हवाला दिया गया. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना वागड़ बने वृंदावन की टीम को दी जिस पर टीम सूचना पर तत्काल पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया.


वागड बने वृंदावन की यह टीम शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सांस, अजगर, गाय, बैल सभी जानवरों का रेस्क्यू करती है. इस टीम के युवाओं ने अबतक सैकड़ों की संख्या में जहरीले जानवर व गाय व बेल का रेस्क्यू किया है. इस टीम का जिले के कई संगठनों व प्रशासन द्वारा सम्मान भी किया गया है. 
Report- Ajay Ojha