Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार द्वारा बांसवाड़ा संभाग निरस्त करने के विरोध में आज बांसवाड़ा कांग्रेस द्वारा आक्रोश सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शिरकत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मोदी सरकार पर PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बोला हमला



सभा के बाद राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने मोदी सरकार के शासन को देश के लिए खतरनाक करार दिया.



डोटासरा ने मणिपुर, किसान आंदोलन जैसे मुद्दों को लेकर BJP पर निशाना साधते हुए कहा,'' जब ऐसे लोग सत्ता में बैठे हैं तो ये खतरनाक नहीं तो और क्या है?  आज मणिपुर जल रहा है. किसान रो रहे हैं.  काले कानून ला रहे हैं.



कभी नोटबंदी का नाटक करते हैं. कभी दो हजार का नोट लाते हैं, कभी बंद करते है. जब ऐसे लोग सत्ता में बैठे हैं तो खतरनाक नहीं तो और क्या हैं?"



बता दें कि हाल ही में भजनलाल सरकार ने राजस्थान में 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त करने का फैसला लिया. जिसमें बांसवाड़ा संभाग भी शामिल है. इसी को लेकर बांसवाड़ा कांग्रेस कार्यालय के बाहर आक्रोश सभा का आयोजन हुआ.



PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सांसद राजकुमार रोत पर निशाना साधते हुए कहा, '' संभाग निरस्त हुआ पर सांसद ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वह PM नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोटो खिंचवा रहे थे.''



उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके यहां पर्ची से CM बनता है. अब पर्ची से संभाग और जिले खत्म करने के फैसले लिए गए. वहीं टीकाराम जूली ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी वाले संभाग निरस्त करने के बाद किस मुंह से लोगों के सामने जायेंगे?