बांसवाड़ा में धारा 144 लागू, 24 घंटे इंटरनेट सेवा बंद, पुलिस बल तैनात
उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद बांसवाड़ा जिले में भी प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, वहीं 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.
Banswara: उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद बांसवाड़ा जिले में भी प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, वहीं 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.
शहर व जिले के बड़े कस्बों में भारी पुलिस बल तैनात कर रखा है, वहीं सोशल साइट पर भी पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. राजस्थान के उदयपुर शहर के धान मंडी क्षेत्र में मंगलवार को हुई कन्हैया लाल की हत्या के बाद बांसवाड़ा जिले का पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दिया. बांसवाड़ा कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा ने जिले में धारा 144 लागू कर दी.
वहीं जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. डीएम ने जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदारों को अलर्ट मोड पर रखा है. इसके अलावा बाद पुलिस की करें तो बांसवाड़ा एसपी राजेश कुमार मीणा ने भी इस हत्याकांड के बाद जिले के सभी थाना अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा है. सभी थाना अधिकारियों ने एसपी ने निर्देश पर अपने-अपने थाना क्षेत्र के कस्बों में फ्लैग मार्च किया और कस्बे के प्रमुख चौराहे पर भारी पुलिस बल को तैनात रखा.
यह भी पढ़ें-उदयपुर में हुई घटना को बीजेपी ने बताया निंदनीय, गहलोत सरकार पर खड़े किए सवाल
कल रात से ही शहर व कस्बे में पुलिस बल तैनात है. एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी व डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला वह शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया. इतना ही नहीं ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस ने शहर में निगरानी रखी. इसके अलावा हथियारबंद पुलिस वालों ने प्रमुख चौराहे पर मोर्चा संभाले रखा.
आज सुबह से भी शहर में भारी पुलिस बल तैनात है, वहीं पुलिस विभाग सोशल साइट पर भी नजर बनाए हुए हैं. सोशल साइट पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वह गलत मैसेज करने वालों पर पुलिस नजर बनाए हुए है. पुलिस ने रात को एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया, जिससे सोशल साइट पर एक ऑडियो वायरल किया था. डीएम प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि उदयपुर में हुए हत्याकांड के बाद बांसवाड़ा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.
वहीं 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है, पुलिस विभाग भी अलर्ट मोड पर है. जिले के सभी थाना अधिकारियों अपने अपने क्षेत्र में सतर्क है. वहीं शहर में भी पुलिस बल तैनात है. सोशल साइड पर भी पुलिस निगरानी रखे हुए हैं.
Reporter- Ajay Ojha