Ghatol: बांसवाड़ा जिले में चोर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. चोर मकानों के साथ-साथ अब सरकारी स्कूल और मंदिर को भी अपना निशाना बना रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चोरों अब शिव मंदिर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मंदिर में अब तक चोर 6 बार चोरी कर चुके हैं पर अब तक एक भी बार मंदिर की चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हो पाया है.


यह भी पढे़ं- जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, लोगों ने की 'दिलों' की बौछार


राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के उदयपुर स्टेट हाइवे पर मोरड़ी गांव के बसस्टैंड के पास, शिव मंदिर में मंगलवार रात को नकाबपोश बदमाशों ने मंदिर के चैनल गेट का नकोज़ा तोड़कर अंदर घुसे और दानपेटी ''तोड़कर नकदी चुरा ले गए. दानपेटी में 15 दिन की कुछ राशि थी. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, हालांकि बदमाशों ने कैमरे भी तोड़ दिए. एक नकाबपोश बदमाश मंदिर के गेट का दरवाजा तोड़ता दिखाई दे रहा है. 


इसी मंदिर में एक साल में यह छठीं बार चोरी हो गई, अब तक पुलिस एक भी चोरी की वारदात का खुलासा नहीं कर पाई. वारदात को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया. 


क्या कहना है ग्रामीणों का
ग्रामीणों ने कहा कि अब इस चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे. बता दें कि मोरड़ी ग्राम पंचायत पहले सदर थाना क्षेत्र में था, जो अब नवगठित घाटोल थाने में शामिल कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मोरड़ी से सदर थाना 15 और घाटोल 30 किमी दूर हैं.


Reporter- Ajay Ojha


 


बांसवाड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट


यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना


यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के


यह भी पढे़ं-  कहीं आप भी तो नहीं दूसरों के सामने कर चुके हैं इन 4 बातों का जिक्र, जिंदगी भर हो सकता पछतावा