Kushalgarh : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के लसोडिया गांव में नानू की मौत के मामले का खुलासा सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने किया. पुलिस ने इस हत्या के आरोप में नानू के बेटे को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बेटे संदेश ने पिता से शराब के लिए 100 रुपए की मांग की थी, पिता ने शराब के पैसे देने से मना कर दिया. जिस पर बेटे ने अपने पिता के सिर, हाथ पर कई बार वार किए जिससे उसकी मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हत्या के बाद आरोपी बेटे ने थाने में झूठी रिपोर्ट दी और बताया कि उसका पिता नानु शराब के नशे में बाहर गिर गया है गिरने से उसके सिर में चोट आई और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले को संदिग्ध माना ,अगले दिन शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा ,पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामला हत्या का सामने आया.


रिपोर्ट में मृतक नानू के सिर और हाथ पर  गंभीर चोट के निशान मिले. सभी चोट डंडे के वार से होना सामने आया. रिपोर्ट के आधार पर मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने आरोपी बेटे ,घर वाले वो आस-पास के लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बेटा संदेश शराब पीने का आदी है ,आए दिन घर वालों के साथ शराब के पैसे के लिए हंगामा करता है.


इसके बाद पुलिस आरोपी बेटे को डीटेन किया और पूछताछ की इसमें पिता से झगड़े की बात सामने आई थी. इसके बाद मृतक के बड़े बेटे से भी पूछताछ की तो उसने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि भाई संदेश ने पीता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।


रिपोर्टर - अजय ओझा


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें