Year Ender 2023, Trending Quiz : जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सवाल 1 - भारत के किस राज्य के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं?
जवाब 1 - सिक्किम के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं.


सवाल 2 - सबसे बड़ा इमामबाड़ा कहां है?
जवाब 2 - सबसे बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ में है.


सवाल 3 - सांची का स्तूब किसने बनवाया था?
जवाब 3 - सांची का स्तूब अशोक ने बनवाया था.


सवाल 4 - दुनिया के किस देश में एक भी नदी नहीं है?
जवाब 4 - सउदी अरब में एक भी नदी नहीं है.


सवाल 5 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाब 5 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है.


सवाल 6 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब 6 - बता दें कि दूरबीन का अविष्कार गैलीलियो (Galileo) द्वारा किया गया था.


सवाल 7 - आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब 7 - दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.


सवाल 8 - ऐसा कौन सी चीज है, जिसका सिर काटने पर भी उसका खून नहीं निकलता और ना ही वह मरता है?
जवाब 8 - दरअसल, वो चीज है हमारे नाखून, जिसका सिरा कटना पर भी उसमें से ना खून निकलता है और ना ही वह मरता है.


सवाल 9 -  किस चिड़िया की आवाज कोयल से भी मधुर होती है?
जवाब 9 -  बुलबुल की आवाज कोयल से भी मधुर होती है.