सल्लोपाट:  बांसवाड़ा जिले के खूंटागलिया गांव में सुबह शौच के लिए घर से निकला युवक कुएं से पानी निकालते समय डूब गया. कुएं से आई आवाज सुनकर पिता मौके पर दौड़ा, जहां बेटे की चप्पलें तैर रही थी. तभी पड़ोसी भी वहां आ गए. जैसे-तैसे कर शव बाहर निकाला. युवक पेशे से ड्राइवर था, जो कि परिवार का इकलौटा बेटा था. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में है. मामला सल्लोपाट थाने का है. खूंटागलिया निवासी प्रभु (25) पुत्र कुशामल कटारा पेशे से टैक्सी ड्राइवर है. मंगलवार सुबह वह घर से शौच के लिए बाहर निकला था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इस दौरान घर के सामने खुद के ही कुएं से पानी की बोतल भरते समय उसका संतुलन बिगड़ गया. वह सीधे पानी में गिर गया. कुआं और घर के बीच दूरी ज्यादा नहीं है. इसलिए भीतर मौजूद पिता को पानी में कुछ गिरने की आवाज आई. देखा तो बेटे की चप्पलें कुएं में तैर रही थी. पिता को आशंका हुई. तभी पड़ौसी भी वहां आ गए. उन्होंने शव को बाहर निकाला. बाद में पुलिस को सूचना दी. प्रभु उसके परिवार का इकलौता बेटा था. उसकी तीन बहनें हैं. प्रभु शादीशुदा है.


रिपोर्टर - अजय ओझा


अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं... रामगंजमंडी: झूले पर बैठने को लेकर हुआ विवाद, झुंड में आकर बादमाशों ने युवक को पीटा, चार घंटे तक सड़क जाम