15 दिवसीय जैन धार्मिक संस्कार शिविर शुरू, ज्ञान ध्यान तप की शिक्षा दी
श्री अखिल भारतीय जैन रत्न युवक परिषद एवम् श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के संयुक्त अंतर्गत में आयोजित 15 दिवसीय जैन धार्मिक संस्कार शिविर स्थानक भवन में गतिमान है.
Barmer: श्री अखिल भारतीय जैन रत्न युवक परिषद एवम् श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के संयुक्त अंतर्गत में आयोजित 15 दिवसीय जैन धार्मिक संस्कार शिविर स्थानक भवन में गतिमान है. शिविर संयोजक मूलचंद गोगड़ ने बताया की, शिविर के नवमें दिन बच्चों में ज्ञान ध्यान तप की शिक्षा दी जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card को लेकर सरकार की नई एडवाइजरी, रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान
मुख्य अतिथि मुकेश जैन एडवोकेट ने बताया की, बच्चो में संस्कार का बीज अंकुरित करने, जैन धर्म का ज्ञान वर्धन हेतु शिविर की अहम भूमिका हैं. जैन बच्चों को समय, शिक्षा,समन्वय और संस्कार ये चार बातों को अपने जीवन में अवश्य उतारने की प्रेरणा दी.
स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र बांठिया ने कहा कि बच्चों में संस्कार वर्धन शिविर की देन हैं,शिविर के द्वारा बच्चो मे संस्कारों का बीजारोपण होता है.
ओसवाल हाटोंवाला समाज के अध्यक्ष ज्ञानमल गोगड़, संघ अध्यक्ष ताराचंद चौपड़ा,राकेश लुणिया ने भी शिविर की महता को बताया. वीरता बांठिया एवं रेणु जी ने व्यसन मुक्त बच्चे कैसे हो इसमें शिविर की भूमिका बताई.
शिविर संयोजक मूलचंद गोगड़ व शिविर संयोजिका रेणु गांग की देखरेख में 125 बच्चे निरंतर आ रहे हैं.राजल लुणिया,जसराज गोलेच्छा, झमु सिंघवी, शिवानी सेठिया, कुमकुम धारीवाल, रुचिका बोथरा, अर्पिता सुराणा एवं निकिता सेठिया निरंतर अध्यापन सेवाएं दे रहे हैं. शिविर संयोजक मूलचंद गोगड़ ने आभार प्रकट किया.बच्चो के लिए अल्पाहार एवं पुरस्कार वितरण की गतिविधि भी निरंतर कार्यरत है.मंच संचालन CA जसराज गोलेछा ने किया.