बारां में देशी पिस्टल और कट्टे के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार, वारदात का बना लिया था पूरा प्लान
Baran: बारां में कोतवाली थाना पुलिस ने एक अवैध देशी कट्टा, देशी पिस्टल और 5 कारतूस के साथ 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया. आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हथियार लेकर बारां आ रहे थे.
Baran: बारां में देशी पिस्टल और कट्टे के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. इससे पहले ही पुलिस ने उन्हे दबोचा लिया. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है.
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम की ओर से रविवार को झालावाड़ रोड अंडरब्रिज के नीचे से गश्त की जा रही थी. इस दौरान झालावाड़ रोड की ओर से एक बाइक पर 3 लोग आ रहे थे, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे, तभी पुलिस ने उनका पीछा किया. पुलिस ने बाइक सवार 2 लोगों को पकड़ लिया, लेकिन एक बदमाश फरार हो गया.
जवाब नहीं दे सके
पुलिस ने गाविंदनगर कोटा निवासी आसिफ अहमद पुत्र शाहिद अहमद और विज्ञाननगर निवासी शंकर बैरागी पुत्र रामप्रसाद बैरागी को डिटेन कर लिया.जिनसे पूछताछ की तो पुलिस को संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके.पुलिस ने दोनों लोगों की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आसिफ अहमद के पास से एक देशी कट्टा और 2 कारतूस और शंकर बैरागी के पास से एक देशी पिस्टल और तीन कारतूस मिले.
जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा और एक देशी पिस्टल बरामद कर ली है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक भी जब्त की है.
15 मुकदमें दर्ज हैं
सीआई खटाना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आसिफ अहमद कोटा के थाना उद्योगनगर का हिस्ट्रीशीटर है. जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में गंभीर प्रवृति के 15 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें 24 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है. बदमाश बारां में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
बारां पुलिस की टीम यूपी जाएगी
इसीलिए अवैध हथियार लेकर बारां आ रहे थे, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हे धर दबोचा. पूछताछ में बदमाशों ने अवैध हथियार यूपी से खरीदना बताया है, ऐसे में अन्य खुलासों के लिए बारां पुलिस की टीम यूपी जाएगी. पुलिस आरोपियों से हथियार लेकर कोटा से बारां आने और इनका बारां के किसी आपराधिक गैंग से संपर्क और अन्य खुलासों को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- Mausam update: नौतपा शुरू, आसमान से बरस रही आग, राजस्थान में पारा 45 के हुआ पार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट