Baran News: बारां जिले के अंता में हुए नगर पालिका उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नंद किशोर नायक को 169 वोटो से विजयी घोषित किया गया. मतगणना के दौरान 815 मतों में से भाजपा प्रत्याशी नंद किशोर नायक को 491 मत मिले. वही कांग्रेस के देवी शंकर मेघवाल को 322 मत पर ही संतोष करना पड़ा. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी को 169 मतों से विजयी घोषित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- पायलट-गहलोत विवाद में कूदे किरोड़ी लाल मीणा, बोले- बस मूंछ की लड़ाई है, ईगो में पिस रही जनता


भाजपा प्रत्याशी के जीत की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्त्ताओ के जरिए खुशी जाहिर करते हुए जमकर आतिशबाजी तथा नारे बाजी कि गई. वहीं मतदान के बीच सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्र पर भारी भरकम पुलिस बल तैनात रहा.
बता दें कि खान मंत्री प्रमोद जैन भाया का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण भाजपा के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा के रूप में देखा जा रहा था, ऐसे में भाजपा पदाधिकारीयों ने भी अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में झोक दी थी . जिसका उन्हें जीत हासिल कर मिला.  बता दें कि शुरूआत से ही इस सीट पर  दोनों प्रत्याशीयों के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ था.
Reporter: Ram Mehta


यह भी पढे़ं- राजस्थान में ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग के लिए बनेगी लैब, चौमूं में जगह हुई चिह्नित


यह भी पढे़ं- स्मार्टफोन को चुटकियों में ठंडा कर देगा ये Fan, फ्लिपकार्ट में कीमत 1000 से भी कम