Baran News: बारां के हरनावदाशाहजी कस्बे की रैगर बस्ती व पुराना थाना क्षेत्र में जलदाय विभाग की ओर से की जा रही पेयजल सप्लाई में दूषित पानी आने से कस्बेवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं के अनुसार यह समस्या पिछले कई दिनों से आ रही है. इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरतते हुए समस्या के समाधान पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. कई बार इतना गंदा पानी आता है कि दुर्गंध के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 मजबूरन बर्तन और कपड़े धोने में गंदा पानी का ही उपयोग करना पड़ता है. रैगर बस्ती निवासी रामनिवास रैगर, पवन रैगर, सुरेंद्र रैगर सहित अन्य बस्ती वासियों ने बताया कि घरों तक पहुंचने से पहले ही पानी दूषित हो जाता है. गर्मी के मौसम में पानी को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही हैं. दूषित पानी से डायरिया होने का खतरा रहता.


हरनावदाशाहजी कस्बे में जगह-जगह पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण नालियों का गंदा पानी पाइपों में चला जाता है. जिससे उपभोक्ताओं के घरों तक दूषित के पानी पहुंच रहा है. लीकेज की वजह से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता नो है. जिम्मेदारों की ओर से नालियों में डाली गई पाइप लाइनें लीकेज हो गई हैं. जब पानी की सप्लाई होती है तो घरों में गंदा एवं दूषित पानी पहुंचता है. काफी देर तक गंदा पानी आता है. इसके बाद मटमेला पानी आता है.


दूषित पेयजल के कारण कई तरह की बीमारियां होती हैं. सबसे ज्यादा 5 बीमारी पेट से संबंधित होती हैं. दूषित पानी पीने से टाइफाइड, डायरिया समेत पेट संबंधी रोग हो जाते हैं. गंदे पानी में सूक्ष्म बैक्टीरिया आते हैं जो छ नजर नहीं आते हैं. जिनसे बचाव मुश्किल हो रहा है. इसके बाद भी जिम्मेदार शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Baran News : बारां में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए CGST अधीक्षक को किया गिरफ्तार