Baran: अटरू से होकर निकल रहे NH-90 के फिरेंगे दिन, वाहन चालकों को मिलेगी राहत
बारां से अकलेरा तक बनने वाले इस रोड की लागत 76 करोड़ रुपये है, जिसके निर्माण को लेकर विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया गया, जिसमे दो पुलियाओं का निर्माण भी किया जाना है.
Baran: बारां के अटरू से निकल रहे एनएच 90 का बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से लोगों को राहत की उम्मीद बनी है.
बारां से अकलेरा तक बनने वाले इस रोड की लागत 76 करोड़ रुपये है, जिसके निर्माण को लेकर विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया गया, जिसमे दो पुलियाओं का निर्माण भी किया जाना है.
यह भी पढे़ं- राजस्थान पंचायत सहायकों का आज से कलमबंद आंदोलन शुरू, शहीद स्मारक पर डालेंगे महापड़ाव
वहीं, अटरू मुख्यालय के दोनों बस स्टैंड पर एक-एक किलोमीटर सीसी सड़क निर्माण होगा. सड़क की चैड़ाई 12 मीटर रहेगी. वहीं किसी जगह ले आउट ड्राईंग के अनुसार सड़क 10 मीटर भी बनाई जाएगी. सड़क का निर्माण एक वर्ष में पूरा करना होगा.
वर्तमान में जर्जर सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी. ऐसें में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा था और जर्जर सड़क के कारण कई दुघर्टना तक हो चुकी थी, जिसके मरम्मत कार्य की मांग लंबे समय से चल रही थी.
Reporter- Ram Mehta
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: इन हरकतों की वजह से जल्दी बूढ़े हो जाते हैं पुरुष, न करें ये काम तो रहेंगे जवान
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस
यह भी पढे़ं- भाभियों और शादीशुदा महिलाओं की ये बातें लड़कों को करती हैं अट्रैक्ट, खुद किया खुलासा
बारां की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.