Baran: जिले में किसानों को लहसुन का भाव नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. कई किसान नदियों में तो कई सड़कों पर लहसुन फेंक रहे हैं. कई गौशाला में गायों को लहसुन खिला रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंता के निकटवर्ती ग्राम रातडिया में एक किसान ने लहसुन का भाव नहीं होने के कारण शुक्रवार को श्री गोविंद गौशाला में ट्रैक्टर ट्रॉली से गायों को डाल दिया.


यह भी पढे़ं- 31 अक्टूबर को अशोक गहलोत का मिशन गुजरात खत्म, फिर शुरू होगा सचिन पायलट का दौरा


गौशाला सदस्य जगदीश प्रसाद मालव और कमलेश मालव ने बताया कि किसान बनवारी लाल मालव ने ट्रैक्टर ट्रॉली से श्री गोविन्द गौशाला में लहसुन की कट्टियां लाकर गायों को डालने आए. पूछने पर किसान बनवारी लाल मालव ने कहा कि लहसुन का भाव नहीं है और मंडी में बेचने जाए तो खर्चा भी नहीं निकल सकेगा, इससे तो अच्छा है इस लहसुन को थोड़ा थोड़ा कर गायों को खिला दिया जाए ताकि थोड़ा बहुत पुण्य प्राप्त होगा. 


किसानों ने कहा कि वह भाव नहीं बढने से परेशान था और बेचने से तो बेहतर गायों को खिलाना सही समझा.


Reporter- Ram Mehta


यह भी पढे़ं-Horoscope Today: सिंह-कन्या वाले रहें खास सतर्क, वृश्चिक वाले करेंगे रोमांस, जानें अपना राशिफल