बारांः नाहरगढ़ में प्रेमिका से शादी कराने की मांग को लेकर युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, मोबाइल टॉवर पर चढ़कर किया हंगामा
राजस्थान के बारां जिले के किशनगंज के नाहरगढ़ में प्रेमी युवक ने हाई वोल्टज ड्रामा किया. अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए एक नया तरीका इजात किया. मोबाइल टॉवर पर चढ़कर दबाव बनाने की कोशिश की.
किशनगंजः बारां जिले के नाहरगढ़ कस्बे में एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. युवक अपनी प्रेमिका से शादी कराने की मांग को लेकर कस्बे के हिम्मतगढ़ टापरा में लगे ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. युवक के मोबाइल टॉवर पर चढ़ने की सूचना से इलाके में कौतूहल मच गया. आसपास के सैकड़ों लोग मोबाइल टॉवर के पास इकट्ठा हो गए.
सूचना लगने पर युवक के मां और बहन भी मौके पर पहुंची और उन्होंने 2 घंटे तक युवक जितेंद्र सहरिया से नीचे उतरने की मिन्नतें की. इस दौरान युवक की मां बीच में बेहोश भी हो गई. काफी समझाइश और शादी कराने की रजामंदी देने पर युवक 2 घंटे बाद टॉवर से नीचे उतरा, फिलहाल नाहरगढ़ पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्टर:-राम मेहता
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election: दिल्ली निगम चुनाव में सुरक्षा के लिए तैनात होंगे राजस्थान के 3000 होमगार्ड