Baran: बारां जिले में बीते 3 दिनों से हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. बारां शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव गांधी बस्ती में एक टीनशेड किए मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना देर रात की है, जब सहरिया परिवार घर के भीतर सो रहा था. तभी अचानक से टिन शेड वाले मकान का पिछला हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा. दीवार गिरने से घर के अंदर सो रहे सभी 4 लोग घायल हो गए, जिसमें से महिला सुगना बाई की हालत ज्यादा गंभीर होने से उसे बारां जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 


यह भी पढ़ें- नदी में लहसुन बहाने को मजबूर बारां के किसान, बोले- कमाई 7 हजार, खर्चा लगा 50 हजार


लगातार बारिश के चलते मकान के पिछले से की मिट्टी बैठ गई थी. संभवतः इसी के चलते मकान की दीवार ढह गई. फिलहाल महिला के शव को बारां जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रख पाया गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. 


मौके पर पहुंचे अधिकारी
वहीं सहरिया परिवार के साथ हुई इस घटना के बाद आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया एवं परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिलाने की बात कही जा रही है. वहीं घटना के बाद से मृतका सुगना बाई के बच्चों का हाल बेहाल है. इस गरीब परिवार के ऊपर छत छिन चुकी है. अब यह परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है.


Reporter- Ram Mehta