Baran, chhabra News: बारा के छबड़ा कस्बे में इन दिनों मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट से खुले ट्रकों में ओवरलोडिंग राख के परिवहन से होने वाले प्रदूषण का मामला गरमाया हुआ है. पिछले 1 माह से लगातार खुले ट्रकों से राख गिरने के बाद थर्मल पावर प्लांट से लेकर छबड़ा कस्बे में राख के प्रदूषण को लेकर आमजन में गहरा आक्रोश बना हुआ है. वहीं हर बात में राजनीतिक श्रेय लेने वाले राजनीतिक संगठनों की जनता के स्वास्थ्य से जुड़ी इस महत्वपूर्ण समस्या को लेकर चुप्पी पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः रायसिंहनगर में महंगाई राहत कैंप में गारंटी कार्ड  के साथ नाची घघरा चोली में महिला,वीडियो  हुआ वायरल  
एक बार फिर कस्बे की सड़कों पर राख के ढेर जगह-जगह देख जनता में गहरा आक्रोश छा गया, इस पर नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश चंद जैन पार्षदों रितेश शर्मा, रोहित अरोड़ा, चौथमल यादव के साथ मोतीपुरा थर्मल पहुंचे मुख्य अभियंता उमेश गोयल को ज्ञापन सौंप राख के प्रदूषण को लेकर मुख्य अभियंता को खरी-खोटी सुनाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की, पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों ने मुख्य अभियंता से दोपहर के समय खुले ट्रकों के परिवहन पर भी रोक लगाने की मांग की,


मुख्य अभियंता उमेश गोयल ने बताया कि हम राज्य सरकार के निर्देशों की पालना कर रहे हैं कुछ ट्रक मालिकों द्वारा की जा रही इस लापरवाही पर जल्द रोक लगाई जाएगी साथ ही दोपहर के समय खुले ट्रकों के परिवहन पर भी रोक लगाने का एवं समय-समय पर थर्मल के सफाई कर्मचारियों एवं फायर ब्रिगेड के जरिए सड़कों से राख की सफाई कराने का आश्वासन दिया. चारों ओर राख के गुबार देख जनता आक्रोशित, पार्षदों ने कहा जल्द बोर्ड बैठक बुलाकर लगाएं पाबंदी


छबड़ा कस्बे की सड़कों पर राख के प्रदूषण से परेशान आमजन व्यापारियों, राहगीरों ने इस समस्या को मोन साधे बैठे राजनीतिक दलों के नेताओं को जमकर कोसते रहे, वही पालिका के पार्षदों ने पालिका अध्यक्ष से जल्द इस समस्या को लेकर बोर्ड बैठक बुला कस्बे से निकलने वाले इन ट्रकों से प्रदूषण फैलाने पर सफाई एवं सड़कों की मरम्मत हेतु शुल्क वसूलने का निर्णय लेने की मांग की पालिका अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने जल्द नियमों को देख निर्णय लेने की बात कही,
यह भी पढ़ेंः बारां में पंडित की हत्या का सीसीटीवी आने के बारां पुलिस हुई एक्टिव, परिवारवालों ने समझा था हादसा