Baran News: किसानों की मांगो को लेकर भारतीय किसान संघ करेगा शक्ति प्रदर्शन
Baran News: बारां में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने कल यानी 8 जनवरी को होने जा रहे प्रदर्शन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. कल संघ शक्ति प्रदर्शन करेगा.
Baran News: बारां में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने कल यानी 8 जनवरी को होने जा रहे प्रदर्शन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. कल संघ शक्ति प्रदर्शन करेगा. प्रांत अध्यक्ष शंकर लाल नागर का कहना है की किसानों की समस्याओं के समाधान का एक मात्र रास्ता आंदोलन है.
उन्होंने कहा कि जिले की समस्याओं को लेकर हमने कितनी ही बार ज्ञापन देकर वार्ता का प्रयास किया है. धरना प्रदर्शन भी किए लेकिन सरकार व प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. मजबूर होकर हमने आंदोलन का रास्ता पकड़ा है.
उन्होंने किसानों की समस्याएं गिनाते हुए कहा कि परवण वृहद सिंचाई परियोजना कम बजट के अभाव में लंबे समय से लटक रहा है. ईआरसीपी की महत्वाकांक्षी योजना के लाभ से बारां जिले के शाहाबाद किशनगंज नाहरगढ़ छबड़ा क्षेत्र के कई गांव वंचित है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में विसंगति है. समर्थन मूल्य पर खरीद के नाम पर मात्रा का प्रतिबंध लगा दिया जाता है. नहरी क्षेत्र में खेतों से बरसाती पानी निकासी के लिए ड्रेनें नहीं है. सिंचाई में दिन में बिजली मिले, गणेशगंज लिफ्ट की मोटरों की क्षमता बढ़ाई जाए, बारां धानमंडी के परिसर का विस्तार हो, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक चीनी लहसुन अन्य देशो के रास्ते से भारत आने से रोकें.
ऐसी कितनी समस्याओं के निराकरण के लिए हमने अनेकों बार ज्ञापन देकर शासन व प्रशासन को चेताया है. बावजूद इसके भी समाधान न होने पर अब आंदोलन करना अब हमारी मजबूरी है. जिलाध्यक्ष अमृत छजावा ने बताया कि 8 जनवरी को शक्ति दर्शन कार्यक्रम में जिले के हर कौने से किसान आएंगे, जो धानमंडी में इकट्ठे होगें, जहां सभा होगी. इसके बाद रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे.