Baran News: अंता कृषि उपज मंडी में अव्यवस्थाओं का अंबार, जिंसों को कंक्रीट और मिट्टी पर डालने पर मजबूर किसान
राजस्थान में बारां जिले के अंता में कृषि उपज मंडी में अव्यवस्थाओं के चलते किसानों को मिट्टी कंकड़ के बीच अपनी जिंसों के ढेर लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है. यहां सड़क सुधार एवं निर्माण कार्य के 29 लाख के टेंडर निरस्त हो जाने के कारण टूटे फूटे रोड पर ही जिंसों के ढेर लगाए जा रहे हैं.
Baran News: बारां जिले के अंता में कृषि उपज मंडी में अव्यवस्थाओं के चलते किसानों को मिट्टी कंकड़ के बीच अपनी जिंसों के ढेर लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है. यहां सड़क सुधार एवं निर्माण कार्य के 29 लाख के टेंडर निरस्त हो जाने के कारण टूटे फूटे रोड पर ही जिंसों के ढेर लगाए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर किसानों के लिए बनाए गए टीन शेड पर व्यापारियों ने अपना माल रखकर कब्जा कर रखा है.
बता दें कि कृषि उपज मंडी के प्रवेश द्वार से लेकर टीन शेड तक रोड खराब हो चुका है परंतु इसकी मरम्मत की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते इसमें जगह जगह चौड़े और लंबे गड्डे बन गए हैं. ऐसे में टूटे फूटे रोड से निकलने वाली मिट्टी और कंकरीटट किसानों की जिंस में मिल रही हैं.
पढ़ें मंडी से जुड़ी एक और खबर
Mandi Bhav Today: राजस्थान की मंडियों में गेंहू, मूंग, मोठ और चना के भावों में बदलाव, जानें आज के ताजा भाव
Mandi Bhav Today: राजस्थान की कोटा मंडी (Mandi Bhav Today) में आज चना, जीरा, मोठ, ज्वार, ग्वार, सौंफ तिल, जौ, मूंग, मेथी आदि फसलों के दामों में अचानक बदलाव आया है. जानिए बताते हैं कि प्रदेश की कोटा मंडी में आज फसलों के क्या-क्या दाम रहे?
फसल न्यूनमत रेट्स (प्रति क्विंटल) अधिकतम रेट्स (प्रति क्विंटल)
लहसुन 4800 रुपये 14850 रुपये
गेहूं पुराना मिल दड़ा 2105 रुपये 2250 रुपये
गेहूं पुराना एवरेज 2255 रुपये 2300 रुपये
गेहूं पुराना बेस्ट 2310 रुपये 2350 रुपये
गेहूं नया 2265 रुपये 2600 रुपये
सरसों नई 4450 रुपये 4951 रुपये
मैथी 4505 रुपये 5051 रुपये
मैथी नई 4820 रुपये 5251 रुपये
जौ 1750 रुपये 1950 रुपये
मूंग 6490 रुपये 7500 रुपये
उड़द 4130 रुपये 8700 रुपये
चना 4820 रुपये 6050 रुपये
सोयाबीन 3810 रुपये 4600 रुपये
अलसी 4540 रुपये 4900 रुपये
ज्वार शंकर 2220 रुपये 2700 रुपये
ज्वार सफेद 4510 रुपये 5000 रुपये
बाजरा 2110 रुपये 2300 रुपये
मक्का 2125 रुपये 2200 रुपये
तिल्ली 11550 रुपये 13500 रुपये
कलौंजी 13100 रुपये 16000 रुपये
धनिया पुराना 5050 रुपये 5500 रुपये
धनिया नया सूखा बादामी 6030 रुपये 6300 रुपये