बारां:कांग्रेस के नेता की मौत के विरोध में शहर,मामले की सीबीआई जांच की मांग
बारां न्यूज: बारां में कांग्रेस के नेता की मौत के विरोध में शहर नजर आ रहा है. साथ ही मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है, कांग्रेस के नेता की मौत के विरोध में मुख्य बाजार बंद रहे.
Baran: बारां में कांग्रेस नगर अध्यक्ष व नगर परिषद के पूर्व उपसभापति गौरव शर्मा की गोली मारकर हत्याकांड के विरोध में सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से बारां बंद रखा गया. इस आव्हान के तहत सुबह से ही शहर के प्रमुख बाजार की दुकानें बन्द रहीं.
प्रताप चौक पर एकत्रित हुए लोग
इस दौरान कुछ खुली हुई दुकानों को भी बंद समर्थकों ने बंद करवाया. बंद की घोषणा के बाद सुबह से ही शहर में सर्व समाज के लोग यहां प्रताप चौक पर एकत्रित हुए. जहां से शहर के विभिन्न मार्गों पर नारेबाजी करते हुए गुजरे तथा बंद करने का आह्वान करते दिखे.
ये मुख्य बाजार रहे बंद
बंद के दौरान मेन मार्केट, अस्पताल रोड, प्रताप चौक, धर्मादा चौराहा, सदर बाजार, चोमूका बाजार, इंदिरा मार्केट, शास्त्री मार्केट, दीनदयाल पार्क क्षेत्र समेत मुख्य बाजार बंद नजर आए. इस दौरान पुलिस का माकूल बंदोबस्त रहा.
हत्यारों को फांसी की मांग
बंद समर्थक हत्यारों को फांसी दो, सीबीआई से जांच हो तथा षड्यंत्र कारियों का पर्दाफाश हो के नारे लगाते नजर आए.
7 जून को जमीनी विवाद के चलते हत्या
गौरव शर्मा कि 7 जून को एक जमीनी विवाद के चलते आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. गौरव का कोटा में उपचार के दौरान दम टूटा, शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा आपराधिक गतिविधियों से आक्रोशित लोगों ने इस हत्याकांड का जमकर विरोध जताया है.
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि परिजनों ने मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट में बताया गया कि नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव शर्मा बुधवार को तलावड़ा रोड स्थित प्लानिंग के पास एक निजी फार्म पर बैठे हुए थे. जहां कांग्रेस का नेता राजेंद्र मीना उर्फ राजेंद्र मुंडला भी वहां आए.
वे तलावड़ा रोड के पास जमीन को लेकर विवाद की रंजिश के चलते कहासुनी करने लगे.यह बात कांग्रेस के नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा ने अपने एक परिजन को फोन पर भी दी थी. इसकी जानकारी मिलने पर गौरव शर्मा का एक दोस्त भी वहां पहुंच गया. इस दौरान फार्म पर राजेंद्र मुंडला और उसका साथी रामकुवार मीना गौरव से लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे.तभी राजेंद्र मुंडला ने पिस्टल से गौरव के सिर पर गोली मार दी.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में यहां लिव इन रिलेशन मान्य, बच्चा होने के बाद भी शादी जरूरी नहीं