Baran News: बारां के कवाई थाना क्षेत्र में जेसीबी मशीन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर घायल बाइक सवार युवक की मौत हो गई. दूसरे गंभीर घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद बारां रेफर कर दिया है. पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया. घटना से आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. पुलिस के समझाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.


 बाइक से गांव लौट रहे थे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कवाई थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि कुंडी गांव निवासी दिनेश पुत्र बालकिशन कुशवाह और उसका मामा मनोज कुशवाह कवाई मंडी में हम्माली का काम कर बाइक से गांव लौट रहे थे.इस दौरान स्टेट हाईवे स्थित खेमजी चौराहे और कुंडी गांव के बीच तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक को टक्कर मार दी. गंभीर चोट लगने से दिनेश कुशवाहा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.


पुलिस ने दोनों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया


सूचना पर पहुंची कवाई पुलिस ने दोनों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां गंभीर घायल को जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गंभीर घायल मनोज को गंभीर हालत होने पर बारां रेफर कर दिया.


परिजनों ने 20 लाख रुपए मुआवजे की मांग की


मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया था,जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों की ओर दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.आक्रोशित परिजनों ने 20 लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई से इनकार कर दिया.इस दौरान पुलिस के समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए माने.


ये भी पढ़ें- Accident In Rajasthan: कार,स्कूल बस और बाइक में जोरदार भिड़ंत, 5 की दर्दनाक मौत