Kishanganj: बारां जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया के मुख्य आतिथ्य में आदिवासी अंचल किशनगंज शाहबाद में अनेकों कार्यक्रम सम्पन्न हुए जहां पर जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा करोड़ो रूपए की राशि से स्वीकृत की गई. कार्यों के भूमि पूजन कर शिलान्यास एवं उद्घाटन किए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिला प्रमुख का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर केक काटकर, माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान भी किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लॉक अध्यक्ष किशनगंज अजीज नाजा एवं शाहबाद धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि बाग वाले हनुमान मंदिर के पास कस्बाथाना में सामुदायिक भवन, बाउण्ड्रीवाल व अन्य निर्माण कार्यों का उद्घाटन जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केलवाड़ा में एनएचएम पीआईपी योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केलवाड़ा में एमओ व पीएमओ आवासीय क्वार्टर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.


जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार आमजन के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है तथा सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है. उन्होनें कहा कि जिले में कांग्रेस जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले में काफी विकास कार्य करवाए गए हैं तथा करोड़ों रूपयों के कई कार्य स्वीकृत करवाए गए हैं. जिनसे आमजन को काफी राहत मिलेगी.


आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता किशनगंज विधायक निर्मला सहरिया द्वारा की गई अति विशिष्ट अतिथि प्रदीप काबरा चेयरमेन सरस डेयरी संघ बारां, कांतिबाई मेहता प्रधान पंचायत समिति शाहबाद, विशिष्ठ अतिथि कौशल राठौर उप प्रधान शाहबाद, आरती मेहता सदस्य जिला परिषद, अनिता शिवहरे सदस्य पंचायत समिति शाहबाद, रवि किराड , धर्मेन्द्र यादव ब्लाॅक अध्यक्ष शाहबाद, रेखम सहरिया पंसस शाहबाद, किरण बैरवा प्रधान किषनगंज, गिरिश नागर उप प्रधान किशनगंज आदि भी अतिथि रहे वही कांग्रेसजनों ने भाग लिया.


ये भी पढ़ें..


सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ


गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए