Chhabra, Baran News: बारां के छबड़ा में नगर पालिका प्रशासन द्वारा वार्ड तीन में प्रशासन शहरों के संग एवं महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया गया. बुधवार दोपहर बाद हुई ओले के साथ बारिश और तेज अंधड़ से यहां लगा टेंट उड़ गया और टेंट के खंभे की चपेट में आने से एक कार्मिक गंभीर रूप से घायल हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिविर में योजनाओं का लाभ लेने पहुंची एक महिला भी घायल हो गई. पालिका ईओ सहित कई कार्मिक बाल-बाल बच गए. ओलों के साथ आई बारिश से अव्यवस्था फैल गई. शाम साढ़े चार बजे आए तेज अंधड के साथ कैंप का टेंट पाल-पल्ली आदि उड़ गए और टेंट में लगे लोहे के खंभे की चपेट में आने से समाज कल्याण विभाग का कार्मिक धनराज यादव सिर में चोट लगने से गंभीर घायल हो गया. 


यह भी पढ़ें- Baran में कई जगहों पर गिरे ओले, मांगरोल और किशनगंज में बारिश से गिरा तापमान


 


पार्षद रितेश शर्मा कार्मिक को चिकित्सालय लेकर गए और उसके सिर में टांके लगवाए और चिकित्सको ने कार्मिक की गंभीर हालत को देखते हुए बारां रैफर कर दिया. टेंट की चपेट में आने से पालिका ईओ, पार्षद और कार्मिक बाल बाल बच गए. एसडीएम गुलाबसिंह वर्मा द्वारा शिविर का निरीक्षण भी किया गया. शिविर में ईओ महेंद्र सिंह चारण, जेईएन नारायण मीणा, राजेश भार्गव सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे.


पढ़ें बारां की यह भी खबर


Baran में कई जगहों पर गिरे ओले, मांगरोल और किशनगंज में बारिश से गिरा तापमान
बारां जिले में अचानक मौसम में आए बदलाव से धूलभरी आंधी के साथ कई इलाकों में हुई हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और ओलावृष्टि हुई है. कहीं पर आंधी से टिन-छप्पर उड़ गए. वहीं, आज भी बारिश का अलर्ट जारी है.


बारां जिले में बुधवार शाम को अचानक मौसम में बदलाव आया और धूलभरी आंधी के साथ कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. बारिश के बाद वातावरण में ठंडक आई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. 


यह भी पढ़ें- हिंदू प्रेमिका के लिए मुस्लिम लड़के ने बदला धर्म, नर्मदा नदी में लगाई पवित्र डुबकी


बारां, छबड़ा, सकतपुर, मांगरोल, किशनगंज समेत आदि जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इस दौरान छबड़ा और सकतपुर में बारिश के साथ ओले भी गिरे. शहर में बुधवार में सुबह के समय मौसम साफ रहा और धूप निकली. दोपहर में धूप में तेजी होने से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई. इसके बाद शाम से आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई. इसके बाद धूलभरी आंधी और तेज हवा चली. 


इसके बाद हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई. शहर में देर शाम तक रुक रुककर हल्की बारिश का दौर जारी रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान 37.6 और न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.