Baran News:  बारां शहर के नगर पालिका कॉलोनी में शनिवार देर रात को कुछ बदमाशों ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. पिता ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से उस कोट रेफर कर दिया गया. रविवार सुबह कोटा में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. वारदात की सूचना मिलने पर थानाधिकारी रामविलास मीना मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोतवाली थाना एएसआई मोहनलाल ने बताया कि कोटा रोड़ कृष्णा नगर निवासी रामू पंकज ने रिपोर्ट में बताया है कि मैं और उसका बेटा कार्तिक पंकज शनिवार रात को नगर पालिका कॉलोनी से गुजर रहे थे. तभी हायर सेकेंडरी स्कूल और डीईओ कार्यालय की गली के पास पहले से घात लगाए बैठे एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने हमें रोक लिया. बदमाशों ने हमसे गाली गालौच करते हुए मेरे बेटे पकंज पर चाकू, सरिया और गंडासा से जानलेवा हमला कर दिया. मैंने मदद के लिए चिल्लाया लेकिन किसी ने मदद नहीं की. चाकू से हमला करने के बाद आरोपी तुरंत मौके से भाग गए. मैंने बेटे को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे कोटा रेफर कर दिया गया.


पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर 10 नामजद और दो तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. एएसआई मोहनलाल ने बताया कि युवक की रविवार अल सुबह ही कोटा में इलाज के दौरान मौत हो गई. कोटा में पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए पुलिस भेज दी गई है. पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़कर जांच शुरू की जाएगी. फिलहाल घटना के कारणों का भी खुलासा नहीं हो सका है.


ये भी पढ़ें- Pali Accident: पाली में फटा टायर तो पलट गया टेंपो,दो लोगों की मौत, दस घायल, चार की हालत गंभीर