Baran News: निवाड़ी गांव की मां बाड़ी केंद्र के रास्ते में जमा कीचड़, बच्चे परेशान
Baran News: राजस्थान के बारां जिले में स्थित निवाड़ी गांव की सड़क की स्थिति काफी खराब हो गई है, जिसके कारण लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है. कई बार ग्रामीणों की ओर से ग्राम पंचायत को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ.
Rajasthan News: बारां के शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत निवाड़ी में स्थित मां बाड़ी केंद्र के मुख्य रास्ते पर काफी समय से कीचड़ जमा हुआ है. ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों को यहां से आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. निवाड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सहरिया बस्ती में मां बाड़ी केंद्र संचालित है. केंद्र तक जाने के लिए कच्चा रास्ता है. रास्ते में कीचड़ ही कीचड़ हो रहा है. ऐसे में इस रास्ते से बच्चो का निकलना मुश्किल होता है. बारिश में तो और भी विकट स्थिति हो जाती है.
रास्ते में जगह कीचड़ होने से ग्रामीण परेशान
मेन रोड से मां बाड़ी केंद्र तक के कच्चे रास्ते की हालत काफी खराब है. जगह-जगह कीचड़ जमा हुआ है, जिस वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने इस रास्ते की स्थिति को लेकर कई बार ग्राम पंचायत को भी अवगत कराया, लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. यह रास्ता ग्राम पंचायत भी जाता है. ऐसे में रोजाना यहां से लोगों को आना जाना पड़ता है.
कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं निकला समाधान
मां बाड़ी केंद्र के अध्यापक सान्या राम सहरिया ने बताया कि मेन रोड से मां बाड़ी केंद्र तक जो रास्ता गया है उसमें कीचड़ ही कीचड़ है. ऐसे में इस रास्ते से आने जाने में काफी दिक्कत होती है. खासकर बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार मैंने ग्राम पंचायत को अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी रास्ते का निर्माण नहीं करवाया गया. ऐसे में उन्होंने विकास अधिकारी शाहाबाद को समस्या से अवगत करवाकर इस रास्ते का निर्माण करवाने की मांग रखी है, जिससे आसानी से लोग इस रास्ते से आ जा सके.
ये भी पढ़ें- अजमेर को मिला पहली ब्रेन साइंस लैब, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने किया उद्घाटन