Baran news: बारां जिले के अन्ता विधानसभा क्षेत्र में ढाई साल की मासूम  के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इलाके में इस घटना के घटित होने के बाद से लगों में अपनी मासूम बच्चियों को लेकर दहशत बनी हुई है. मामले को लेकर दूसरे दिन पुलिस के आला अधिकारियों के जरिए घटना स्थल पर पंहुचकर मासूम के साथ हुई इस बर्बरता को लेकर पुलिस ने हर एंगल पर छानबीन शुरू की .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Rajasthan- विदेश से इम्पोर्ट होने वाली शराब हुई महंगी, इन ब्रांडस के लिए देना होगा इतना रेट


छानबीन को लेकर मुस्तैदी से  अंता पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्कवाइड, एस एफ एल टीम, साइबर टीम  के साथ जांच शुरू की. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए  घटनास्थल एडिशनल एसपी जिनेन्द्र जेन, डीएसपी तरुण कांत सोमानी के जरिए हाई एलर्ट देखने को मिला. साथ ही घटनास्थल पर स्वयं मौजूद लेकर मामले की जांच की.


क्या है मामला
बता दें की गुरुवार शाम को ढाई साल की मासूम बालिका को पड़ोसी युवक के जरिए  दुष्कर्म का शिकार बनाने का सनसनी मामला सामने आया था. पुलिस  के जरिए आरोपी युवक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. साथ ही घटना स्थल से  भी साक्ष्य जुटाये जा रहे है. पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के जरिए भी घटना स्थल पर पंहुच कर घटना स्थल का जायजा लिया गया.  साथ ही अधिकारियों को जांच के लिए दिशा निर्देश दिए गए. दूसरी ओर पीड़ित मासूम  का रात को अन्ता अस्पताल में मेडिकल  कराने के बाद कोटा रेफर किया गया . एडिशनल एसपी जिनेन्द्र जेन ने बताया कीपीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करके आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ेंः पंचायतीराज उपचुनाव -  कनबा सीट पर कांग्रेस का कब्जा, गुलशन कुमार ने 2655 मतो से की जीत दर्ज