Baran News: लूट के आरोपियों का पुलिस ने अंता कस्बे में निकाला पैदल जुलूस
Baran News: लूट के आरोपियों का पुलिस ने अंता कस्बे में निकाला पैदल जुलूस. पिस्टल की नोक पर सर्राफा व्यापारी से लाखों की की गई थी लूट.
Baran News: बारां जिले के अंता में पिस्टल की नोक पर सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट के 3 आरोपियों का पुलिस द्वारा कस्बे में पैदल जुलूस निकाला गया. ताकि आमजन में विश्वास ओर अपराधियों में पुलिस का भय कायम हो सके.
थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि 17 अक्टूबर रात्रि को पलायथा से घर लौट रहे बाइक सवार सर्राफा व्यापारी अजय सोनी के साथ बाइक सवार बदमाशों द्वारा पिस्टल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए लूट के आरोपी कोटा निवासी मेहराम खान सहित पलायथा निवासी आरिश तथा शौकीन को गिरफ्तार किया गया है.
जिनसे लुट के आभूषण सहित नकदी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हे साथ ही 3 अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. बता दें कि पलायथा से घर लौटते समय सर्राफा व्यापारी के साथ नेशनल हाइवे 27 पर पलायथा बाग के पास बाइक सवार 3 बदमाशों द्वारा पिस्टल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
इस मामले को पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए 11 दिनों के अंतराल में इस बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.