Baran News: बारां जिले के अंता में पिस्टल की नोक पर लूट के 2 मुख्य आरोपियों का पुलिस द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गो से जुलूस निकाला गया. ताकि आमजन में विश्वास ओर अपराधियों में भय बना रहे. थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि नेशनल हाइवे 27 पर घर लौटते समय सर्राफा व्यापारी से लाखों के सोने चांदी के आभूषणों की लूट की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसके मुख्य आरोपी कोटा निवासी शोयब तथा आबिद को गिरफ्तार किया गया हे साथ ही इनके कब्जे से पिस्टल ,जिंदा कारतूस सहित चाकू बरामद किया गया है. दोनों आरोपी कोटा के चार पांच थानों में मोस्ट वांटेड हे इन्हें पकड़ने के लिए दस दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.


थानाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करके लूट का सामान बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे. वहीं इससे पूर्व 3 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि सराफा व्यापारी के साथ हुई लुट को लेकर व्यापारियों द्वारा विरोध प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया गया था.