Baran News: बारां जिले के अंता में पटाखों की चपेट में आने से सौरखंड देवपुरा में चावल की पराली में आग लग गई. जिससे गांव में हड़कम मच गया घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किया गया बाद में दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सौरखंड देवपुरा में शनिवार रात्रि को दीपावली के पटाखों से विक्रम मीणा के घर में रखी चावल की पराली में आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद गांव में हड़कम मच गया ग्रामीणों द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. बाद में अंता से गई दमकल द्वारा आग पर काबू पाया गया.


इससे पूर्व भी कृषि विज्ञान केंद्र के लहसुन भंडारण कक्ष में पटाखों से आग लग गई थी, जिससे कक्ष में रखा लहसुन जलकर राख हो गया. बाद में दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. दूसरी ओर दीपावली पर चलाए गए पटाखों से बम्बुलिया सहित कई जगह छूट पुट आग लगने की सूचना सामने आई है, परंतु कोई बड़ा हादसा होने से बच गया.