Rajasthan News: ACB मुख्यालय के निर्देश पर कोटा शहर इकाई द्वारा बारां में कार्रवाई करते हुए धनप्रकाश वरिष्ठ सहायक (नगर पालिका मांगरोल) को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ACB महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया,'' ACB की कोटा शहर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा करवाये गये विभिन्न कार्यों के बकाया बिलों को पास करने की एवज में आरोपी धनप्रकाश वरिष्ठ सहायक द्वारा 35 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.



जिस पर ACB कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस शिवराज सिंह के सुपरवीजन में ACB की कोटा शहर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया. 



आज उप अधीक्षक पुलिस अनीश अहमद के द्वारा मांगरोल में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी धनप्रकाश वरिष्ठ सहायक को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.''



उन्होंने कहा कि ACB की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्रवाई जारी है. ACB द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.



अलवर में बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार



अलवर शहर में ACB ने रिश्वत के मामले में कार्रवाई करते हुए RAA के बाबू जितेंद्र मीणा को डेढ़ लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया. पीड़ित का कहना है, '' स्कूल संचालन के लिए 3 साल पहले जमीन खरीदी थी, लेकिन उस पर RAA का स्टे चल रहा था. स्टे तुड़वाने के लिए बाबू से सम्पर्क हुआ. बाबू दोनों पक्षों से मिलीभगत करता है. साथ ही दोनों पक्षों से रिश्वत के पैसे लेता है. पहले विपक्ष की पार्टी से बाबू ने रिश्वत ली थी. उसके बाद मेरे से रिश्वत की मांग की. यह स्टे लगवाता भी है और तुड़वाता भी है."



पढ़िए ये पूरी खबर- 'ऊपर वाले लोगों को भी रुपये देने होते है, डेढ़ लाख तो लगेंगे ही', रिश्वत के मामले में बाबू जितेंद्र मीणा चढ़ा ACB के हत्थे