Baran: जुआ और सट्टा रोकने के लिए MLA राधेश्याम बैरवा ने फोन पर SP की लगाई क्लास, CI को भी दिए निर्देश
Baran News: बारां और अटरू में चल रहे जुए और सट्टों को रोकने के लिए नवनिर्वाचित विधायक राधेश्याम बैरवा ने एसपी और अटरू सीआई को निर्देश दिए हैं. पूर्व से ही बारां शहर समेत सम्पूर्ण जिले में सट्टे और जुए का अवैध कारोबार जोर-शोर से चल रहा है.
Baran News: बारां और अटरू में चल रहे जुए और सट्टों को रोकने के लिए नवनिर्वाचित विधायक राधेश्याम बैरवा ने एसपी और अटरू सीआई को निर्देश दिए हैं. बारां. जिला मुख्यालय और अटरू कस्बे में बड़े स्तर पर अवैध जुए और सट्टे के मामले सामने आ रहे हैं. इसकी लगातार मिल रही शिकायतों पर अटरू-बारां विधान सभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक राधेश्याम बैरवा ने संज्ञान लिया. उन्होंने एसपी राजकुमार चौधरी को फोन कर जुआ-सट्टा बंद कराने के निर्देश दिए हैं.
विधायक राधेश्याम बैरवा ने एसपी को सख्त निर्देश देते हुए कहा, शहर के तालाब पाड़ा, दीनदयाल पार्क, खजूरपुरा चौराहा, चार मूर्ति चौराहा, अंबेडकर चौराहे समेत एक कई स्थानों पर धड़ल्ले से सट्टा चल रहा है, इसे तुरन्त बन्द कराएं. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि, कल से मुझे मीडिया में सट्टे की खबर नहीं दिखनी चाहिए. उन्होंने इस मामले में कड़े कदम उठाने के अटरू सीआई को भी निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि पूर्व से ही बारां शहर समेत सम्पूर्ण जिले में सट्टे और जुए का अवैध कारोबार जोर-शोर से चल रहा है. शहर के हर चौराहे पर सट्टे की पर्चियां दिन-दहाड़े काटी जा रही है. पुलिस की ओर से भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा. ऐसे इन कार्यों में पुलिस की मिली भगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता. लोगों ने पूर्व जनप्रतिनिधियों पर भी ''मंथली'' लेने का भी आरोप लगाया है.
वहीं इस मामले में एसपी राजकुमार चौधरी का कहना है कि जुआ-सट्टा जैसे अवैध कार्यों को लेकर वह हमेशा सभी थानों को सख्त निर्देश रहते हैं. पुलिस चुनावों में व्यस्त हो गई थी, ऐसे में कहीं कोई अवैध गतिविधियां चल रही होगी तो उन्हें अब बंद करा दिया जायेगा.
यह भी पढे़ं-
Sikar Weather: सीकर में ठंड का प्रकोप, उत्तरी हवाओं के कारण सर्दी में बढ़ोतरी
Sikar News : सीकर, पाली, ब्यावर और शाहपुरा में जश्न, भजन लाल शर्मा के CM बनने पर आतिशबाजी