Baran News: बारां के अटरू कस्बे में बंधा रोड पर सड़क निर्माण के दौरान रोलर खराब हो गया. इसे सही करवाने के लिए ऑपरेटर ट्रक में रोलर रखवाकर उसमें बैठकर कोटा जा रहा था. तभी रोलर 11 केवी बिजली लाइन को छू गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे फैले करंट की चपेट में आने से रोलर ऑपरेटर की मृत्यु हो गई. पुलिस ने मृतक पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर संदिग्ध मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढे़ं- Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में आज से भारत जोड़ो यात्रा, वसुंधरा राजे के गढ़ झालरापाटन से होगी एंट्री


अटरू थाना हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि सांगोद निवासी पवन सुमन एक निर्माण कंपनी में रोलर ऑपरेटर का कार्य करता है. वह अटरू में बंधा रोड पर चल रहे सड़क निर्माण में भी रोलर चला रहा था. रोलर खराब होने पर उसे ट्रोले में लदवाकर कोटा लेकर जा रहा था. इस दौरान अटरू कस्बे के जेल कॉलोनी से 56 नंबर अंडरपास मार्ग पर झूलती 11 केवी हाइटेंशन बिजली लाइन से ट्रोले में रखा रोलर छू गया. 


इस दौरान करंट लगने से रोलर पर बैठा पवन सुमन गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवया दिया. बाद में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर संदिग्ध मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


पवन पर ही थी परिवार की पूरी जिम्मेदारी 
मृतक के भाई हनुमान सुमन ने बताया कि पवन के पत्नी और 3 वर्ष की बेटी है. तथा माता-पिता पूर्व में ही छोड़कर चले गए. मृतक का परिवार गरीब है. तथा भरण पोषण की जिम्मेदारी मृतक पर ही थी.


आए दिन हादसे, फिर भी नहीं चेत रहे जिम्मेदार 
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले 3 अक्टूबर को छबड़ा क्षेत्र के पचपडा गांव में झूलती हाई टेंशन लाइन से छू जाने से ट्रेक्टर- थ्रेशर में करंट फैल गया था, जिससे ट्रैक्टर सवार युवक की मृत्यु हो गई थी. कुछ दिन पहले हरनावदाशाहजी में झूलती लाइन से मेटाडोर संपर्क में आ गई थी, जिससे मेटाडोर सवार चार जने झुलस गए थे.


Reporter- Ram Mehta