Baran News: बारां के छबड़ा क्षेत्र में अवैध ट्रांसफार्मरों एवं बकाया राशि वाले ट्रांसफार्मरों की जब्ती की कार्रवाई के दौरान छत्रपुरा में ग्रामीणों ने विद्युत निगम की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान टीम पर पथराव भी किया गया. पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़कर टीम को निकाला और अवैध ट्रांसफार्मरों को जब्त करवाया. बापचा पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


छत्रपुरा गांव में कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने टीम पर पत्थरबाजी कर हमला कर दिया. बापचा पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़कर टीम की सुरक्षा की और अवैध ट्रांसफार्मरों को जब्त करने में सहयोग किया. अवैध ट्रांसफार्मर की जब्ती अलग से बनाई गई और वीसीआर भी भरी गई.



सहायक अभियंता बृजराज मीणा ने बताया कि अवैध ट्रांसफार्मरों एवं बकाया राशि वाले ट्रांसफार्मरों को जब्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक्सईएन जेपी मीणा अटरू, सतर्कता एक्सईएन केएल मीणा, कनिष्ठ अभियंता रजनीश चावला, विद्युत चोरी निरोधक दल के थानाधिकारी, विद्युत निगम की टीम ने यहां कार्रवाई करने पहुंची थी.


 


इस दौरान टीम ने भुआखेड़ी, गोडियाचारण, ऊंचावद, छत्रपुरा व अल्लापुरा में कार्रवाई कर 17 ट्रांसफार्मर जब्त किए. इसमें 12 सिंगल फेस, 5 श्री फेस के ट्रांसफार्मर शामिल थे. इसमें से 9 सिंगल फेस व 5 थ्री फेस ट्रांसफार्मर अवैध रूप से चल रहे थे. 3 ट्रांसफार्मरों पर छह लाख 13 हजार की राशि बकाया होने पर ग्राम गोडियाचारण से जब्त किए गए.